Uttarakhand

आईआईटी रुड़की के छात्रों ने नगरपालिका को लैब-मेड हैंड सैनिटाइजर किया प्रदान

रुड़की। कोविड-19 के मद्देनजर हैंड सैनिटाइज़र की बढ़ती मांग को देखते हुए आईआईटी रुड़की के रिसर्च स्कॉलरों ने संस्थान में ही हैंड सैनिटाइज़र तैयार किया है तथा इसे संस्था के अलावा रुड़की नगरपालिका को भी मुफ्त में उपलब्ध कराया है। लैबोरेटरी फॉर इंटीग्रेटेड नेनोफोटोनिक्स एंड बायोमैटेरियल्स (LINB) के पीएच.डी. छात्रों ने भौतिकी विभाग में प्रो. सौमित्र सतपथी की देखरेख में हैंड सेनिटाइज़र तैयार किया है| सैनिटाइज़र आईआईटी के सामुदायिक रसोईघर को उपलब्ध कराया गया है, यह नगरपालिका को भोजन की आपूर्ति करता है। इसके अलावा यह स्थानीय नगर परिषद के भोजन वितरण से जुड़े स्वयंसेवकों को भी प्रदान किया गया है।
      इसके अलावा टीआईडीईएस, आईआईटी रुड़की में इन्क्यूबेटेड स्टार्ट अप हील-एग्नोस्टिक्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अलग से 600 लीटर हर्बल हैंड सैनिटाइजर वितरित किया गया। स्टार्ट-अप के छात्र सैनिटाइज़र का शीघ्र ही व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड सरकार से आवश्यक स्वीकृति की मांग भी की है।
इन उत्पादों को विश्व स्वास्थ्य संगठन और रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की सिफारिशों के अनुरूप विकसित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button