News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
सैंपल कलेक्शन को आईआईटी और रुड़की नगर निगम ने विकसित किया स्क्रीनिंग बूथ
रुड़की। कोविड-19 सैंपल कलेक्ट करने के लिए रुड़की नगर निगम के साथ मिलकर प्रो. सौमित्र सतपथी के नेतृत्व वाली आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं की एक टीम ने पोर्टेबल स्क्रीनिंग बूथ विकसित किया है। नगरपालिका आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा की उपस्थिति में, आईआईटी रुड़की के डीन (रिसर्च) प्रो. मनीष श्रीखंडे ने स्क्रीनिंग बूथ को रुड़की सिविल अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों के उपयोग के लिए सौंपा। इस अवसर पर भौतिकी विभाग के प्रमुख प्रो. के.एल. यादव और आईआईटी रुड़की के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक आनंद भी उपस्थित रहे।
प्रमुख शोधकर्ता प्रो. सौमित्र सतपथी ने कहा कि ष्आईआईटी रुड़की के टेलीफोन बूथ स्टाइल स्क्रीनिंग प्लेटफॉर्म कोविड-19 रोगियों की स्क्रीनिंग के लिए वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले महंगे पीपीई किट की आवश्यकता को समाप्त कर देगा। यह स्क्रीनिंग बूथ पूरी तरह से वैक्यूम-सील्ड है। स्वास्थ्य कर्मियों को लंबे दस्ताने के माध्यम से रोगी के स्वाब के सैंपल कलेक्ट करने में सक्षम बनाता है और किसी भी संभावित मानव संपर्क की संभावना को समाप्त करता है। सैंपल कलेक्ट करने की पूरी प्रक्रिया पांच मिनट में पूरी की जा सकती है। प्रत्येक सैंपल कलेक्शन के बाद बूथ को सेनेटाइज किया जाएगा। इस परियोजना को रुड़की नगर निगम द्वारा वित्तीय सहायता दी गई है। आईआईटी रुड़की की जिस टीम ने इसे विकसित किया है उसमें भौतिकी विभाग के लैबोरेटरी फॉर इंटीग्रेटेड नेनोफोटोनिक्स एंड बायोमैटेरियल्स से शोधकर्ता प्रथुल नाथ, नवीन कुमार टेलर, तेजस्विनी शर्मा और अंशु कुमार शामिल हैं।