News UpdateUttarakhand
मैक्स हॉस्पिटल में लॉन्च किया आई-क्यू सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल
देहरादून। आई-क्यू सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल ने आज मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में अपनी प्रीमियर आईकेयर फैसिलिटी लॉन्च की है। यह नया सेंटर आधुनिक टेक्नोलॉजी और एक्सपर्ट की टीम की मदद से विविध प्रकार की मेडिकल व सर्जिकल आईकेयर और ऑप्टिकल सर्विसेस मुहैया कराएगा। इस फैसिलिटी का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री, उत्तराखंड श्री अरविंद पांडे और आईक्यू हॉस्पिटल के सीईओ और को-फाउंडररजत गोयल, मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के वाइस प्रसीडेंट-ऑपरेशन एंड यूनिट हेड डॉ संदीप सिंह तंवर द्वारा किया गया।
मैक्स अस्पताल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के वाइस प्रसीडेंट-ऑपरेशन एंड यूनिट हेड डॉ संदीप सिंह तंवर ने कहा कि “जिस प्रकार आंख संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं, शहर में बड़ी संख्या में आईकेयर फैसिलिटी की आवश्यकता है। इस नई फैसिलिटी के माध्यम से हम शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे और उन्हें उचित कीमत पर विश्वस्तरीय इलाज मुहैया कराएंगे।” आईक्यू हॉस्पिटल के सीईओ और को-फाउंडर रजत गोयल ने कहा कि ”सस्ता, सहज और उच्च गुणवत्ता, ये तीन क्षेत्रों पर आईकेयर का प्रमुख ध्यान है। प्रत्येक सेंटर के लॉन्च के साथ ही हम बेहतर आईकेयर को लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य तय करते हैं। इस फैसिलटी में आंखों की सभी तरह की समस्याओं का इलाज करने के लिए आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। हमारे बेहतरीन सीनियर डॉक्टरों द्वारा उचित कीमत में आंख की जटिल बीमारियों का इलाज सर्जरी की आधुनिक प्रक्रिया द्वारा किया जाता है।” आई-क्यू हॉस्पिटल के ऑप्थेमोलॉजिस्ट डॉ महेश माथुर ने कहा कि ”आई-क्यू सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल विभिन्न प्रकार की आंख संबंधी समस्याएं जैसे कैटरैक्ट, प्रेसबायोपिया, रेटिना और कॉर्निया संबंधी डिसऑर्डर, सिं्क्वट, ग्लूकोमा, रोशनी संबंधी समस्याओं आदि के बेहतरीन इलाज के लिए जाना जाता है। आई-यू बेमिसाल सर्विस मुहैया कराते हुए 2 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज किया है।” आई-क्यू सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना डॉ अजय शर्मा और रजत गोयल द्वारा 2007 में छोटे कस्बों में उच्च गुणवत्ता वाली आईकेयर सर्विस मुहैया कराने के उद्देश्य के साथ हुई थी। आई-क्यू के बड़े टियर-2 और टियर-3 शहरों में सेंटर होने के साथ ही देश के प्रमुख आईकेयर फैसिलिटी में से एक है। यह फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात में 38 सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का संचालन कर रहा है। दुबई स्थित स्किपरसेल ग्रुप के साझा सहयोग के साथ अफ्रीका के लागोस और नाइजीरिया में भी आई-क्यू के सेंटर संचालित हो रहे हैं।