मानवाधिकार संगठन ने कोरोना वाॅरियर सम्मान से किया सम्मानित
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा किशननगर दीपलोक स्थित श्रीराम मंदिर में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, इसके अलावा कोरोना वॉरियर्स सम्मान से शिक्षिकाओं को समानित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिमालयन ड्रग्स कंपनी के अध्यक्ष डॉक्टर एस फारुख और विशिष्ट अतिथि डा. आरके सिंह वाइस चांसलर सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी व संगठन के चेयरमैन सचिन जैन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एस फारुख ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह संगठन निरंतर सभी दिशाओं में समाज हित में कार्य कर रहा है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। मैं सचिन जैन को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं कि वह इसी तरह समाज सेवा में अग्रसर रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप विनायक ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. आरके सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संस्था द्वारा आए दिन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता है। संस्था के द्वारा किए गए कार्य वास्तव में सराहनीय हैं संगठन से जुड़े सभी लोगों को मैं हृदय की गहराइयों से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।सारिका चैधरी, जीनत, निशा, शबाना आजमी, नेहा कनोजिया, रूबी खान, जेनब खान, कुसुम बिष्ट, मधु शर्मा, कंचन चैहान, अनीता बिष्ट को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर एससी शतपथी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, अजय जैन, हरीश कटारिया, रेखा निगम, रोमा देवी, कविता चैहान, अशोक जैन, एमएस जैन, घनश्याम वर्मा, सिद्धार्थ जैन, अंकुर जैन, दीपक सेठी, गीता वर्मा, सारिका चैधरी आदि लोग मौजूद रहे।