Uncategorized

रामनगर में भारी मात्रा में नकली फेवीक्विक बरामद, दो लोग गिरफ्तार

रामनगर। शहर में लगातार नकली फेवीक्विक बिकने की सूचना मिल रही थी। इस पर फेवीक्विक कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर रामनगर में भारी मात्रा में एक कंपनी की नकली फेवीक्विक बरामद हुई। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नकली और मिलावट वाले सामानों के पकड़े जाने के मामले लगातार प्रकाश में आते रहते हैं। आज उपभोक्ताओं के लिए नकली और असली में अंतर करना मुश्किल होता जा रहा है। ताजा मामला रामनगर का है। यहां फेवीक्विक कंपनी को लंबे समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि रामनगर व उसके आसपास में नकली फेवीक्विक बेचा जा रहा है।
सूचना पर कंपनी पिडीलाइट इंडस्टरीज लिमिटेड ने अधिकृत प्रतिनिधि राहुल चंदोलिया को जांच के लिए रामनगर भेजा। राहुल चंदोलिया द्वारा जब गुप्त तरीके से छानबीन की गई तो 2 दुकानों में भारी मात्रा में नकली फेवीक्विक देखा गया। राहुल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी कि उनको शहर में आसपास के इलाकों में लंबे समय से नकली फेवीक्विक बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी, जो उनके द्वारा जांच में सही पाई गई।
जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पिडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि राहुल चंदोलिया के साथ पुलिस टीम मौके पर गयी। जिसके बाद पुलिस की मदद से रामनगर में भवानीगंज में स्थित एक प्रोविजनल स्टोर से 27 तथा नंदा लाइन स्थित इंटरप्राइजेज की दुकान से 866 नकली फेविक्विक छापा मारते हुए बरामद की गईं। इस मामले में कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि इस कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button