News UpdateUttarakhand

पूर्व सैनिकों एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह आयोजित, स्पीकर अग्रवाल ने किया सम्मानित  

ऋषिकेश। इगास पर्व पर आज श्यामपुर के अंतर्गत खदरी क्षेत्र में पूर्व सैनिकों एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व सैनिकों का माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सैनिकों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता ही है, लेकिन कितना भी सम्मान दिया जाए वो कम पड़ेगा, शब्दों में उसको बयान करना तो और भी कम पड़ेगा।उन्होंने कहा की सैनिक और पूर्व सैनिक राष्ट्र की सुरक्षा के मजबूत और सजग प्रहरी हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों ने हमेशा अदम्य साहस का परिचय देते हुए तमाम लड़ाइयां जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है ।आज देश की सेना का पराक्रम पूरी दुनिया देख रही है। भारत के वीर सैनिकों ने हर बार दुश्मन देश के सैनिकों का डटकर मुकाबला किया है और उन्हें उनके ही शब्दों में जवाब देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना और सैनिकों का आत्मविश्वास बढ़ा है और वह होली, दिवाली और अन्य त्योहार अपने आवास में नहीं बल्कि देश के वीर सैनिकों के साथ ही मनाते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा की उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ सैनिकों की भूमि भी है एवं प्रदेश में प्रत्येक एक परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहा है।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर खिलानंद भट्ट, कैप्टन रामप्रसाद राणा कोटी, सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर जगदीश प्रसाद सेमवाल,सेवानिवृत्त  आनंद मणि देवली, पूर्व सैनिक धनपाल सिंह गुसाईं, पूर्व सैनिक पंकज कपलोगी, राजपाल पवार, पीएल मैथानी, टीका प्रसाद पुरोहित, कैप्टन महेश्वर सिंह,  कैप्टन मायाराम थपलियाल, पूर्व सैनिक सुभाष सिंह, हरीश  बिष्ट, रणवीर सिंह चौहान,  गोविंद सिंह रावत, पितांबर दत्त नौटियाल, कैप्टन बांकेलाल पांडे, पूर्व प्रधानाध्यापक मोहन प्रताप बरमोला, उत्तराखंड आंदोलनकारी कांता प्रसाद कंडवाल, वरिष्ठ नागरिक पीके दत्ता, महेश्वरी रावत, विद्यावती राणा, सीता रावत सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ के एस राणा, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, पूर्व प्रधान सुनीता रावत, कैप्टन रामप्रसाद राणाकोटी, प्रधान सोबन सिंह केंतुरा, प्रधान भगवान सिंह मेहर, प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, टैक्सी मोटर संचालक के अध्यक्ष विजयपाल रावत, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत, कुसुम जोशी, मधु भट्ट, कमला नेगी, मोहन सिंह रावत, गौतम राणा, आशीष राणाकोटी, सुमित चौधरी, राहुल चौधरी, रामचंद्र जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button