भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद में हिन्दी पखवाड़े का शुभारम्भ
देहरादून। हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद् में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ, यह पखवाड़ा 28 सितम्बर तक चलेगा। हिंदी दिवस पर भा.वा.अ.शि.प. के प्रमण्डल कक्ष में ए.एस. रावत महानिदेशक, भा.वा.अ.शि.प. द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हिन्दी पखवाडा़ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक ने राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन के क्षेत्र में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक की प्रगति ठीक है, किंतु हमें लक्ष्य प्राप्त करने तक निरंतर हिन्दी की प्रगति हेतु कार्य करते रहना है। स्वागत भाषण डाॅ. सुधीर कुमार, उप महानिदेशक (विस्तार) द्वारा पढ़ा गया। समारोह का समापन डाॅ. ए.के. पाण्डेय, सहायक महानिदेशक (मीडिया एवं विस्तार) द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। हिन्दी पखवाड़ा समारंभ समारोह में एस.डी. शर्मा, उप महानिदेशक (प्रशासन एवं अनुसंधान); कंचन देवी, उप महानिदेशक (शिक्षा); डाॅ. सुधीर कुमार, उप महानिदेशक (विस्तार); एवं अनुराग भारद्वाज निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय सहयोग) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का भा.वा.अ.शि.प. की वेबसाइट के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया।