मोर्चा की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को किया नोटिस जारीः पिन्नी
-एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर का है भर्ती मामला
-मोर्चा के प्रयास से शासन के निर्देश पर नियुक्ति प्रक्रिया हुई थी पूर्व में निरस्त
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर, देहरादून द्वारा प्रदेश के युवाओं को छलने एवं अपने खास लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापन राज्य संस्करण में विज्ञापित कराने के बजाय साजिशन गढ़वाल संस्करण में विज्ञापित करवाए तथा भारी अनियमितता बरतकर अपने खास लोगों को नियुक्ति पत्र थमा दिए थे, जिसको लेकर मोर्चा द्वारा उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने 02 नवंबर को विद्यालय प्रबंधन, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं शासन को नोटिस जारी किए हैं। पूर्व में मोर्चा अध्यक्ष एव जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के प्रयास से शासन के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून ने कार्रवाई करते हुए 17 फरवरी 20 को भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने तथा पुनः विज्ञापन उत्तराखंड परिशिष्ट में विज्ञापित कराने व साक्षात्कार में पारदर्शिता बरतने के निर्देश प्रबंधक, श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर को दिए थे। बाद में सेटिंग सेटिंग कर एवं दबाव में मार्च 2020 में नियुक्ति पत्र जारी कर दिए थे। पिन्नी ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा 14 नवंबर 2019 को तीन रिक्त पदों (एक प्रवक्ता, 2 सहायक अध्यापक) पर भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन जारी करने के आदेश प्रबंधक, श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर, देहरादून को दिए थे। हैरानी की बात यह है कि जिस जनपद में विद्यालय स्थित है तथा हरिद्वार, कुमाऊं मंडल के बेरोजगारों को रिक्तियों के बारे में जानकारी ही नहीं लग पाई। पिन्नी ने कहा कि प्रदेश के हजारों बेरोजगारों से शिक्षा विभाग द्वारा खिलवाड़ किया गया है, क्योंकि जानकारी के अभाव में लोग आवेदन करने से वंचित रह गये थे। मोर्चा बेरोजगार युवाओं से कतई खिलवाड़ नहीं होने देगा।