भारी बारिश ने पर्यटकों की उम्मीदों पर फेरा पानी
नैनीताल। भारी बारिश के चलते नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को भी इससे परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के कारण वह पर्यटन स्थलों की सैर पर नहीं जा पाए। दो दिन से हो रही बारिश के कारण वह होटलों में ही दुबके हुए हैं। इससे उनका वीकेंड भी खराब जा रहा है।
नैनीताल में वीकेंड कल्चर खूब फल-फूल रहा है। ऐसे में इस वीकेंड भी बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे यह सोचकर कि वह पहाड़ी की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाएंगे। मगर मौसम ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नगर में दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है, मगर बीती रात से वर्षा का यह क्रम लगातार जारी है। इससे पर्यटक होटलों से बाहर नहीं निकल पा रहे। नगर में बीती रात करीब दस बजे से पानी बरसना शुरू हो गया था। आंधी तूफान के साथ बारिश ने खूब तांडव मचाया। सुबह तक मौसम का हाल खौफनाक ही बना रहा। सुबह को तेज हवाओं का वेग तो थम गया, लेकिन बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया। दोपहर तक 60 मिमी पानी बरस चुका था। लगातार बारिश के चलते रोजमर्रा के कार्य बाधित हुए और दिहाड़ी मजदूरों को मौसम का खामियाजा उठाना पड़ा।