स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए ग्रामीणों के आरटी पीसीआर सैंपल
ऋषिकेश। यमकेश्वर प्रखंड के ग्राम पंचायत झैड़ में कई ग्रामीण बुखार की चपेट में है। जिसको देखते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी यमकेश्वर ने तीन टीमों का गठन कर इन्हें जांच के लिए गांव भेजा। ग्राम कुलाव और खेड़ा से कुल 87 सैंपल आरटी पीसीआर जांच के लिए भेजे गए।
यमकेश्वर प्रखंड के कई गांव में कोरोना वायरस संक्रमण पैर पसार चुका है यहां के कई लोग संक्रमित हुए हैं। ग्राम पंचायत झेड़ के अंतर्गत कई लोग बुखार की चपेट में थे जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान विक्रम सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी सूचना दी। उसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी यमकेश्वर डॉ. राजीव कुमार ने अलग अलग टीम का गठन कर उन्हें गांव में व्यापक कोरोना जांच और स्वास्थ्य किट वितरण के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत के पुलाव गांव में डॉ. नवीन कंडवाल के साथ स्वास्थ्य कर्मी हेमंत, अनूप कुमार गांव में पहुंचे। क्वारंटाइन सेंटर में 35 ग्रामीणों के आरटी पीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। इन सभी को हेल्थ किट उपलब्ध कराई गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक ग्राम खेड़ा में नर्सिंग ऑफिसर कौशल प्रसाद के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंची। यहां कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले 52 ग्रामीणों के सैंपल लिए गए।