कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। लोगों को करोना महामारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में डॉ राजीव श्रीवास्तव एवं डॉ अंशु सिंह ने ज्वालापुर एवं शिवालिक नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को करोना से बचाव की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने करोना रोग से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष किट भी प्रदान की।
डॉ राजीव श्रीवास्तव ( चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी भगवानपुर) एवं डॉ अंशु सिंह (चिकित्सा अधिकारी सीएचसी ज्वालापुर ) ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि जनपद हरिद्वार में करोना संक्रमण के मामले में तेजी आई है। ऐसे में लोगों में जागरूकता जरूरी है। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्होंने ज्वालापुर एवं शिवालिक नगर क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क किया और उन्हें करो ना से बचाव की जानकारी भी दी। इसके साथ ही उन्होंनेकरोना रोग से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष किट एचडीएफसी बैंक, शिवालिक नगर, पीएनबी बैंक, चैक बाजार ज्वालापुर एवं एचडीएफसी लि0 बीएचईएल के कर्मचारियों को वितरित की गई। साथ ही आशाओं को भी आयुष किट प्रदान की गई।