Uttarakhand

हवाई फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 08/01/2021 को 112 पीसीआर के माध्यम से थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि ट्रान्सपोर्ट नगर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काँलर की गाडी को नुकसान पहुँचाकर कर हवाई फायरिंग करते हुये मौके से भाग गये।  इस सूचना पर थाना प्रभारी पटेलनगर मय चौकी प्रभारी आईएसबीटी व फोर्स के मौके पर पहुँचे, जहाँ पर कॉलर मोहम्मद आरिफ पुत्र जान मोहम्मद निवासी अरफाताबाद थल, तहसील बडौत, जिला बागपत, उ0प्र0 मौजूद मिले। कॉलर/पुलिस को सूचना देने वाले से वार्ता करने पर उसने बताया कि मै ट्रान्सपोर्ट नगर मे शक्ति ढाबा से खाना लेकर अपनी गाडी न0 UK07CB -1873 ट्रक मे बैठकर खाने के लिये अपने रिश्तेदार फरमान के साथ पैदल –पैदल आ रहा था कि मैने देखा कि एक व्यक्ति मेरी गाडी की साईड खिडकी पर जोर जोर से हाथ मारकर हंगामा कर रहा था,  के द्वारा मेरी गाडी का साईड मिरर तोड दिया, जिसने हमे देखकर अपनी पिस्टल से आसमान की तरफ ताबडतोड कई हवाई फायरिंग कर अपनी कार मै बैठकर भाग गये ,जब मैने उन्हे रोकने की कोशिश की तो उन्होने कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर मुझे टक्कर मारने की कोशिश की ,मैने एकदम पीछे हटकर अपनी जान बचायी ,मौके पर दहशत का माहौल हो गया था और हम भी डर गये थे।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही :-

मामले की गम्भीरता को देखते हुये डा0 योगेन्द्र सिंह रावत,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी कर कार्यवाही हेतु  पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती स्वेता चौबे,  क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार को आदेशित किया गया,  जिनके निर्देशन/मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा स्वंय पुलिस टीम के साथ सुरागरसी-पतारसी करते हुये अभियुक्त का मोबाईल प्राप्त किया गया,  जिससे अभियुक्त की लोकेशन निकाली गयी तो अभियुक्त की लोकेशन प्रकाश लोक शिमलाबाई पास रोड आयी,  जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1- संजय वर्मा पुत्र स्व0 राजपाल सिंह निवासी नवीन नगर थाना कुतुबसेर, जिला सहारनपुर,  उ0प्र0 हाल निवासी प्रकाश लोक कालोनी, शिमला बाईपास रोड, पटेलनगर 2- परविन्दर पुत्र यशपाल सिंह  निवासी ग्राम नलेहडा थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 को मय 01 अदद पिस्टल 7.65 MM मय 07 जिन्दा कार0 के गिरफ्तार किया गया।   अभियुक्त संजय वर्मा द्वारा बताया कि परविन्द्र मेरा साला है, जो घटना के समय मेरे साथ था और दो फायर मेरे साले के द्वारा भी किये गये थे, अभियुक्तगणो द्वारा अपनी निशानदेही पर अपने घर से घटना में प्रयुक्त पिस्टल 7.65 MM बोर मय 07 जिन्दा कारतूस व पिस्टल का लाइसेंस तथा घटना में प्रयुक्त कार संख्या UK07DM-2958 बलिनो बरामद कराये गये। अभियुक्तगणो से बरामदा पिस्टल  के समबन्ध मे अभि0 परविन्दर द्वारा वताया कि यह मेरा लाईसेन्सी पिस्टल है जो जनपद सहारनपुर मे बना है, मै आर्मी मे था और वर्ष 2019 मे राजपूत रेजिमेन्ट से रिटायार्ड हुआ हूं ,अभियुक्तगणो द्वारा लाईसेन्सी पिस्टल का दुरुपयोग किया गया है पुलिस टीम द्वारा मौके का निरीक्षण करने पर वहां से 04 खोखा राउंड भी प्राप्त किये गये।  उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे वादी मौ0 आरिफ द्वारा थाने पर मु0अ0सं0 15/2021 धारा 279/308/427 आईपीसी व 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है।

नाम-पता अभियुक्तगण :—

1- संजय वर्मा पुत्र स्व0 राजपाल सिंह निवासी नवीननगर थाना कुतुबसेर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र 58 वर्ष।
2- परविन्दर पुत्र यशपाल सिंह  निवासी ग्राम नलेहडा थाना रामपुर मनिहारन, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 हाल निवासी प्रकाश लोक कालोनी, शिमला बाईपास रोड, पटेलनगर, उम्र 37 वर्ष  *(पूर्व फौजी)*

अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—

1- एक अदद पिस्टल 7.65 MM मय 07 जिन्दा कारतूस
2- खोखा कारतूस 04 अदद *(घटना स्थल से बरामद)*
3- एक अदद लाईसेन्स शस्त्र का अभियुक्त परविन्दर
4- एक गाडी कार न0 UK07DM-2958 बोलेनो *(घटना मे प्रयोग)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button