Uttarakhand
हत्या की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
देहरादून। आज दिनांक 15 नवंबर 2020 को प्रातः 8:30 बजे कंट्रोल रूम ऋषिकेश द्वारा थाना रानीपोखरी के दूरभाष नंबर पर अवगत कराया गया, कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 पर सूचना दी गई है, कि उसके द्वारा किसी व्यक्ति की हत्या कर दी गई है।
सूचना प्राप्त होते ही तत्काल रानीपोखरी पुलिस कॉलर द्वारा बताए गए स्थान कुड़ीयाल गांव थानों पहुंची, तो प्रकाश में आया कि सूचना देने वाला व्यक्ति आशीष थापा पुत्र लाल सिंह थापा निवासी ग्राम कुमेल जिला रोल्पा नेपाल हाल कुड़ीयाल गांव थानों रानीपोखरी अत्यधिक शराब के नशे में था। उसके द्वारा मात्र पुलिस को परेशान करने की नियत से झूठी सूचना दी गई थी।
चूँकि सूचना देने वाले व्यक्ति द्वारा मात्र पुलिस प्रशासन को परेशान करने की नीयत से से किसी व्यक्ति की हत्या की झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाई गई थी, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। *अतः झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति आशीष थापा पुत्र लाल सिंह थापा निवासी कुमेल जिला रोल्पा नेपाल हाल कुरियाल गांव थाना रानीपुर को धारा 81(1)ख पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।*