हरीश रावत झूठ बोलने व भ्रामक बयानबाजी करने में माहिरः नवीन ठाकुर
देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने भाजपा मीडिया प्रमुख राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पर की गई टिप्पणी पर हरीश रावत पर तीखा प्रहार किया। ठाकुर ने कहा कि हरीश रावत झूठ, भ्रम व तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम बखूबी करते हैं, रावत ने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार के आंकड़े बता दे तो वो राजनीति छोड़ देंगे। मुख्यमंत्री जी ने सारे आकंड़े सार्वजनिक मंच में जनता के बीच रख दिये हैं तो रावत मौन धारण कर रहे हैं।
नवीन ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत अब बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे हैं, उनकी पार्टी ने उन्हें संगठन व पंजाब प्रभारी से छुट्टी कर दी तब से रावत उल जलूल बातें कर रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि कभी वो दलित को मुख्यमंत्री बनाने को बोलते है और केदारनाथ जाकर अपने पद के लिये मनोकामना माँगते हैं, कभी राजनीति छोड़ने को बोलते है और जब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया तो रावत भाग खड़े हुए, नवीन ठाकुर ने कहा कि रावत ने उत्तराखंड में हमेशा झूठ, का सहारा लेकर राजनीति की है जिसका भुगतान वो 2017 में भुगत चुके है लेकिन रावत को हार से कुछ सीखना चाहिए था मगर वो आज भी उन्हीं सिद्धातों में चल रहे है। रावत इगास पर तो अपनी राय दे रहे हैं कभी लेकिन अपनी द्वारा तुष्टीकरण को लेकर अवकाश की बात पर वो मौन हो जाते हैं। रावत के अपने कार्यकाल में उत्तराखंड में अराजकता का माहौल दिया केवल झूठ बोलने व झूठी घोषणाएं करने के अलावा उन्होंने कुछ किया नहीं। हमसे विशेष राज्य का आर्थिक पैकेज यूपीए ने छीन दिया और रावत मौन रहे उत्तराखंड के साथ कांग्रेस व रावत ने हमेशा झूठ व सौतेलेपन के साथ काम किया है।