जान्हवी कपूर के बाद अब शनाया कपूर बाॅलीवुड में डेब्यू देने को तैयार, करण जौहर कर सकते हैं लांच

नई दिल्ली l जान्हवी कपूर के बाद अब एक और कपूर खानदान की लड़की बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैl यह कोई और नहीं संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर हैl पिता संजय कपूर की चाहत है कि फिल्म निर्देशक निर्माता करण जोहर उनकी बेटी को लांच करेंl
संजय कपूर की बेटी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है संजय कपूर को आशा है कि करण जोहर उनकी बेटी को लांच कर सकते हैंl शनाया कपूर जान्हवी कपूर के बाद बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैंl जान्हवी कपूर ने करण जौहर के फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा थाl इन दिनों शनाया कपूर करण जोहर की फिल्म कारगिल गर्ल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही हैंl खास बात यह है कि इस फिल्म में जान्हवी कपूर की अहम भूमिका हैl हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में संजय कपूर ने कहा कि शनाया कपूर का जल्द बॉलीवुड डेब्यू होगा l इस बारे में बताते हुए संजय कपूर ने कहा, ‘वह फिल्मों के अलावा और भी काम करेगी लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म मैं प्रोडूस नहीं करूंगाl या मैं उन्हें नहीं लांच करने वाला हूंl करण जोहर शनाया को लांच करने वाले हैंl इस बात में भी सच्चाई नहीं है लेकिन मेरी आशा है कि करण जोहर उन्हें फिल्म में लांच करेंl मैं अभी सही समय का इंतजार कर रहा हूंl’