News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

हरिद्वार की दूसरी डेंगू पर बनी शॉर्ट फिल्म रिलीज

हरिद्वार। हरिद्वार स्थित जगत इन होटल में हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी डा. विशाल गर्ग द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म डेंगू को रिलीज किया गया। वर्तमान समय में कोरोना के साथकृसाथ डेंगू बुखार के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए डेंगू शॉर्ट फिल्म में हरिद्वार के कलाकारों ने ही भूमिका निभाई है।
आपको बता दे कि हरिद्वार में निर्मित ,हरिद्वार की  भूमि और हरिद्वार के कलाकारों से सुसज्जित यह दूसरी फिल्म है जबकि इससे पहले ष्राजू की दीवाली ष् के नाम से शार्ट फिल्म पिछले वर्ष रिलीज हो चुकी है जिसमे भी ड्रॉ विशाल गर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वही  फिल्म का लेखन और डायरेंक्शन एमएस नवाज द्वारा पहले और इस बार भी किया है ,जोकि एक पत्रकार भी है। इतिहास गवाह है कि इससे पहले भी पत्रकारों ने फिल्म की पटकथा लिखने का कार्य करते रहे है।
पूरी फिल्म मध्य हरिद्वार में रहने वाले शर्मा परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म के मुख्य किरदार राम भरोसे शर्मा है और इस किरदार को ठाकुर विक्रम सिंह नाचीज ने अदा किया है। शर्मा परिवार के राम भरोेसे शर्मा खुद को कोरोना योद्धा समझते हैं और लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताते रहते हैं। लेकिन राम भरोसे शर्मा जी डेंगू को भूल जाते हैं और आखिर में डेंगू का डंक शर्मा जी को अस्पताल पहुंचा देता है।
इस फिल्म में राम भरोसे शर्मा की पत्नी, उनका बेटा, उनकी बेटी और बहू हैं जो सभी अपनी मगन में रहते हैं लेकिन डेंगू से बेखबर रहते हैं। पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी डा. विशाल गर्ग जो इस फिल्म में डॉक्टर की भूमिका में भी है ने बताया कि समाज में आज जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उधर डेंगू का भी सीजन शुरू हो गया है। डेंगू के कारण हरिद्वार में कारोबारी की मौत भी हो चुकी हैं। लोगों को कोरोना और डेंगू दोनों के प्रति जागरूक करने के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि चाहे राजनीति से जुडे लोग हो या फिर समाजिक कार्यकर्ता, हम सभी को शहर के बारे में सोचना चाहिए। पार्टी राजनीति से उपर उठकर हमें शहरवासियों को कोरोना और डेंगू से बचाना है। हमारा ये प्रयास लोगों को जागरूक करने केा लेकर ही हैं। फिल्म का लेखन और डायरेंक्शन एमएस नवाज ने किया है, जबकि फिल्मांकन और एडिटिंग का कार्य विवेक शर्मा ने किया है। कलाकारों में सामाजिक कार्यकर्ता विभाष मिश्रा, सुप्रिया शर्मा, सचिन अरोड़ा, विवेक शर्मा, श्रद्धा शर्मा, सिमरन कौर, कमल रामानुज, लवली, देवांश शर्मा, अंकित ने शामिल रहें। फिल्म में वरिष्ठ समाजसेवी सुनील अरोडा, अनिल भास्कर, डा. पीके धवन आदि ने भी सहयोग किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button