Uttarakhand
हरिद्वार की एक धर्मशाला मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक का आयोजन किया गया
हरिद्वार। आज उतरी हरिद्वार की एक धर्म शाला मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे आगामी कुम्भ मेले और वर्ष 2021-22 मे ह़ोने वाले विधान सभा चुनाव पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कुम्भ मेले मे हो रही अनिमियताओ पर अपने विचार रखते हुए वार्ड 5 के अध्यक्ष बलराम कडक ने कहा कि भाजपा हरिद्वार की जनता से भेदभाव कर रही है। क्या वजह है कि एक तरफ कुम्भ मेले का क्षैत्र देव प्रयाग तक है लेकिन हरिद्वार की सडको का हाल देख लो विकास के नाम पर लुट खसोट हो रही है। वार्ड 5 के पार्षद महावीर वरिष्ठ का ने कहा अधिकारी पार्षदों की बात सुनने को तैयार नही है। अवसर है काग्रेस के लिए हमे घर घर जाकर लोगो को जगाने का काम करना चाहिए। वार्ड 6 के पार्षद कैलास भट्ट ने अपने सम्बोधन मे कहा आज गली गली मे शराब बिक रही है। कौन माँ बाप चाहेगा कि उनका बच्चा शराब पिये। उनहोंने उत्तरी हरिद्वार क्षैत्र अस्पताल के विषय मे कहा सरकार ने पांच करोड़ रूपये अस्थायी अस्पताल के लिए पास किये है मैने अपने साथियों के साथ मिल कर कुम्भ मेले के अधिकारीयों से मिल कर निवेदन किया की जो पांच करोड़ रुपया और कुम्भ के पैसे से स्थाई अस्पताल के लिए खर्च किये जाये तो लौगों का भला हो जायेगा। मगर ये जो पैसा अस्पताल के लिए लगाया जा रहा। यह खाने ओर खपाने के लिए लगाया जा रहा है। इस अवसर पर सतपाल ब्रह्म चारी ने कहा हम कार्यकर्ताओं का समान करेगे तो हमारे कार्यकर्ता आपका समान करेगा हम कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के कारण बुथ हार जाते है। हमे पन्ना के हिसाब से चलना होगा एक पन्ना एक प्रमुख, हमे बुथ स्तर ध्यान देना होगा। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा हमारी लडाई किसी से नही है हमारी लडाई है शहर में चल रहे अविध धन्दौ से व मैक व शराब वैश्यावृत्ति से आज शहर मे तमाम अवैध धंधे हो रहे है यह सब तभी खत्म होगा जब कांग्रेस की सरकार आयेगी। उन्होंने कहा कि इन्होंने ने 6 करोड़ रुपये अस्पताल के लिये मागे थे। मेयर और कांग्रेस के पार्षदों ने अस्पताल के लिये जमीन दी लेकिन अस्पताल कहा है। कुछ पता नहीं है।
अपने सम्बोधन मे संजय पालीवाल ने कहा हमे अपने व्यक्तिगत मतभेद भुला कर चुनाव मे कार्य करना चाहिए हम कार्यक्रताओ को दोष देते है। कार्यक्रता का दोष नहीं होता। यदि किसी नेता को टिकट नहीं मिला तो वह कार्यक्रता का काम नहीं करने देता बेचारा प्रत्याशी के दस दिन तो उस नेता को मनाने मे निकाल जाते है। 15 दिन का चुनाव होता है। इसलिए हमे अपने व्यक्तिगत हित छोड़कर टिकट मिलने वाले प्रत्याशी के लिए काम करना चाहिए तभी हम सच्चे कांग्रेसी होगें इस अवसर पर काग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कोई मुश्किल काम नहीं है आज हमारी जरूरत काग्रेस का एक जुट करने पर जोर देने पर है। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष को आज की बैठक के लिये प्रोत्साहित किया उन्होंने शीघ्र ही बुथ स्तर पर काग्रेसी कार्य क्रताओ को न्युक्त कर काग्रेस को और मजबूत करने की बात की कार्यक्रम का संचालन मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने किया।
इस अवसर पर मंहत शयामपुरी .विमला पाण्डेय . रवि चंचल.रविश भतिजा. आकाश भाटी. आदि ने अपने विचार रखे तथा कार्यक्रम मे मधुकान्त गिरी.राजेन्द्रनाथ गोस्वामी . सुभाष कपिल. शिवम गिरी.सुन्दर गिरी कमलेश. अन्जू अनिता शर्मा . रिता गिरी. आदि अनेक कार्य क्रता मौजुद थे।