ऋषिकुल विद्यापीठ में हरेला पर्व का औषधीय पौधों को लगाकर किया शुभारंभ
हरिद्वार। ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में हरेला पर्व का शुभारंभ औषधीय पौधों को रोप कर किया गया। ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय परिसर हरिद्वार में हरेला पर्व का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्कृत शिक्षा विभाग के सह-निदेशक भूपेंद्र सिंह, संस्था के सचिव नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली एवं शिक्षकों ने वृक्षारोपण किया। नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने कहा कि वृक्ष हैं तो आज है, वृक्ष हैं तो जल है, जल है तो जीवन है। इसलिए पेड़ लगाने के साथ ही पेड़ बचाने का का महत्वपूर्ण दायित्व निभाने का प्रयास करना होगा। सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार है। अपने भारतीय संस्कृति में पेड़ पौधे भी संस्कृति का हिस्सा है। आइए मिलकर के इस संस्कृति को सजाने संवारने का कार्य वृक्षारोपण के साथ करते हैं। ऋषि कुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलदेव प्रसाद चमोली ने औषधीय पौधों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गिलोय, तुलसी,नीम,हरड औषधीय गुणों से भरपूर हैं। इन पौधों से समाज को निश्चित रूप से लाभ होगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आचार्य हीराबल्लभ बेलवाल, देवी दत्त कान्डपाल, डा.नवीन पंत, भास्कर शर्मा, रमेश जोशी, महेश बहुगुणा, उमा जोशी, चम्पा, गीता, सोहन लाल, अमित शर्मा, जगदीश जोशी, ठाकुर प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे।