News UpdateUttarakhand
हरदा ने नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस विधायकों को सदन के प्रदर्शन के लिये दी बधाई
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व कांग्रेस के सभी विधायकों को विधानसभा में जनहित के मुदद्ों को जोरदार ठंग से उठाने के प्रर्दशन पर उनकों बधाई दी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने सदन से सड़क तक सरकार की बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार से सहित सरकारी कर्मचारियों आदि के मुदद्ों पर जोरदार ठंग से सरकार को घेरा है व नेता प्रतिपक्ष सहित विधायकों के प्रर्दशन उनको बधाई दी है और कहा कि हमारें कांग्रेस के युवाओं ने भी बेरोजगारी पर राज्य सरकार को विधानसभा का घेराव कर सड़क पर भी घेरा है। कांग्रेस का सदन से सड़क तक जोरदार प्रर्दशन रहा है। वहीं उन्होने वन अधिकार मंच सहित विभिन्न संगठनों द्वारा सरकार के विरुद्ध उनकी कमियों व असफलताओं के विरुद्ध किये गये प्रर्दशन पर भी सभी संगठनों को बधाई दी है। उन्होने कहा कि अब राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है, कांग्रेस इस परिवर्तन के संदेश को लेकर जनता तक जायेगी।