Uncategorized

मजबूती से हाथ मिलाने वाले दिल के भी होते हैं मजबूत

हाथ मिलाने का अंदाज हमारे व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है। मगर एक शोध में कहा गया है कि मजबूती से हाथ मिलाने वालों के दिल भी उतने ही मजबूत होते हैं। यह बात लचर तरीके से हाथ मिलाने वालों को चिंता में डाल सकती है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि मतबूज पकड़ का मतलब है कि प्रति मिनट हृदय में अच्छी मात्रा में रक्त पहुंच रहा है। ऐसे व्यक्तियों के हृदय की मांसपेशियों के पुन: आकार लेने की जरूरत नहीं होती है। हृदय की मांसपेशियों का पुन: आकार लेने का कारण उच्च रक्तचाप होता है, जो हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार होता है।
लंदन की क्वीन मैरी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर या लचर तरीके से हाथ मिलाने वालों में हृदय संबंधी कई रोगों का खतरा था। प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर स्टेफेन पीटरसन का कहना है कि हाथों की मजबूत पकड़ का मतलब है कि व्यक्ति का हृदय मजबूत है और उसका कामकाज भी बेहतर है।

प्लस वन पत्रिका में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि हाथों की मजबूत पकड़ एक सटीक मापदंड है, जिससे हृदय रोगों की आशंका का आसानी से पता लगाया जा सकता है। इस तरह से मौत की कगार पर खड़े सैकड़ों लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है। इस अध्ययन के लिए विशेषज्ञों ने पांच हजार से अधिक लोगों की हाथ की पकड़ का आकलन किया। इनके दिल की सेहत का आकलन एक्स-रे के जरिये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button