लैंसडाउन से चुनाव लड़ने के हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति ने दिए संकेत
देहरादून। उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत ने एक बार फिर पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। अनुकृति ने साफ कर दिया है कि जो भी पार्टी उन्हें टिकट देगी वह जीतकर उस पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगी। समाजसेवी और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत ने लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। अनुकृति गुसाई ने साफ किया कि वह इस सीट पर सबसे मजबूत दावेदार हैं। यदि राजनीतिक दल अपने तमाम सर्वे और रिपोर्ट को देखकर टिकट देते हैं तो उन्हें उम्मीद है कि उन्हीं पर विश्वास किया जाएगा। हालांकि इस दौरान अनुकृति गुसाईं रावत ने यह कहकर फिर सनसनी फैला दी थी जो भी पार्टी उन पर विश्वास करती है, वह उस विश्वास पर खरा उतर कर जीत को हासिल करेंगी। अनुकृति गुसाईं रावत के इस बयान से साफ है कि उन्होंने टिकट को लेकर बीजेपी के साथ कांग्रेस के लिए भी दरवाजे खुले रखे हैं। हालांकि अनुकृति गुसाईं रावत यह बात भी कह रही हैं कि जिस राजनीतिक दल में मंत्री हरक सिंह रावत रहेंगे। वे उसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगी। उधर अनुकृति के इस तरह टिकट को लेकर मजबूत दावेदारी पेश करने के बाद पहले से ही नाराज चल रहे सीटिंग विधायक दिलीप रावत की नाराजगी फिर से सामने आ सकती है। हालांकि अनुकृति गुसाईं रावत ने दिलीप रावत से भी आशीर्वाद लेने और उनके सहयोग से ही विधानसभा सीट में जीत हासिल करने का दावा किया है।