Uttarakhand

हर कर्मचारी को अपना कार्य पाॅजीटिव सोच के साथ शुरू करना चाहिये-एच0आर0 ज्योति टूटेजा

देहरादून। एच0आर0 प्रोफेशनल ज्योति टूटेजा के अनुसार ज्यादातर युवा अपने कार्य स्थल पर काम के प्रैशर को महसूस करते हैं जिस कारण वह अपने कार्य को लेकर सही परफोर्मेस नहीं दे पाते जिस कारण उनके कार्य में गुणवत्ता भी नहीं आ पाती, ज्योति टूटजा कहती हैं कि हर कर्मचारी को अपना कार्य पाॅजीटिव सोच के साथ करना चाहिये इससे उन्हें अपने कार्य से संतोष भी मिलेगा। लेकिन यह तभी हो सकता है जब वह अपना समय सही लोगों के साथ व्यतीत करें और हर दिन खुशी को ही प्राथमिकता दें। आज कल ऐसी बहुत सी कंपनियां मार्केट में आ गयी हैं जो अपने कर्मचारियों को लचीली कार्य सूची अर्थात कर्मचारियों को अपने हिसाब से कार्य करने की छूट देती हैं। कंपनियों द्वारा कार्य करने की इस प्रकार दी जा रही छूट वाकई उन लोगों खासकर महिलाओं के लिये बहुत फायदेमंद हैं जो गृहणी हैं या जिनके छोटे बच्चे है। ज्यादातर लोग अपना पूरा दिन काम में ही व्यतीत कर देते हैं जबकि इस व्यवस्था के अतर्गत आप काम के साथ साथ एन्जाॅय भी कर सकते हैं।
एच0आर0 प्रोफेशनल ज्योति टूटेजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button