Uttarakhand
हर बार की इस बार भी विरासत मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को खास तवज्जो दी गयी
देहरादून। कौलागढ़ स्थित अम्बेडकर ग्राउण्ड में चल रहे विरासत मेले में आज शाम 7बजे कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर कत्थक डांसर गरिमा आर्य जी ने अपनी कत्थक की शैली से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । बचपन से ही कत्थक में दिलचस्पी रखने वाली गरिमा जी कहती हैं कि वो खुशनसीब है की उहने अपने गुरु एवं पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित श्री बिरजू महाराज से सीखने का मौका मिला। डॉक्टर परिवार से संबंध रखने वाली गरिमा आर्य ने अपने बचपन की शिक्षाहरिद्वार से ग्रहण कि बाद में उन्होंने दिल्ली जाकर अपनी शिक्षा एवं कत्थक की तालीम ली ।हर बार की इस बार भी विरासत मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को खास तवज्जो दी गयी है जो कि देहरादून की जनता को भी खूब पसंद आ रहे हैं। इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।