हनुमान मंदिर संजय कालोनी समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
देहरादून। आज हनुमान मंदिर संजय कालोनी, पटेल नगर समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा फूलों की होली का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति सविता कपूर ने कहा कि होली आपसी भेद भाव को मिटाकर सौहार्द बढ़ाने का त्यौहार है जिस प्रकार सभी तरह के रंग आपस में मिलकर एक हो जाते हैं ठीक उसी प्रकार से सभी धर्म जाति के लोग होली के दिन आपस में एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर प्रेम के रंग में रंग जाते हैं और होली का वास्तविक मतलब भी यही है। मंदिर समिति की प्रधान इंदु शर्मा ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिस दिन सभी का मन एक दूसरे को रंग लगाने का करता है फिर वह चाहे किसी भी जाति या धर्म का क्यों न हो। इस अवसर पर अनामिका जिंदल, भक्ति कपूर, अनितासिंह पार्षद, नीलम त्रिपाठी, सुनिता वर्मा व मौजूद सभी महिलाअें ने मंगल गीत गाये और एक दूसरे को गुलाल लगाकर व फूल बरसा कर होली की बधाई दी। इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता, संजय गर्ग, राजपाल, अशोक,मनोज, राकेश, ललित शर्मा आदि लोग भी मौजूद रहे।