हमें जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाते हुए भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाना है:-प्रीतम सिंह
देहरादून। आज देहरादून जनपद के पछुवादून जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष संजय किशोर की अध्यक्षता में झाझरा में आयोजित की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जिला पदाधिकारियों की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटियां सुनिश्चित करें कि उनके बूथ, ब्लाक तथा अनुशांगिक संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों की कार्यकारिणियां शीघ्र गठित हों तथा जिला/महानगर/ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटियों के कार्यालयों में पार्टी का ध्वज आवश्यक रूप से फहराया जाय। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की ओर टकटकी लगाये है तथा हमें जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाते हुए भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाना है है। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाये जा रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दामों से जनता त्रस्त आ चुकी है तथा ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकारों को आम जनता के दुःख-दर्द से कोई सरोकार नही है तथा भाजपा सरकारें गरीब जनता के प्रति संवेदनहीन बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पहले से मंहगाई से त्राहि-त्राहि कर रही जनता पेट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस) की कीमतों में की जा रही लगातार वृद्धि से त्रस्त हो चुकी है तथा अब मंहगाई बर्दास्त करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस जन विरोधी नीति का कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी तथा जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जवाब देगी। बैठक का संचालन ब्लाक अध्यक्ष मेघ सिंह ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी हरिकृष्ण भट्ट, प्रदेश महामंत्री पी.के. अग्रवाल, विधानसभा चकराता प्रभारी प्रदेश सचिव सीताराम नौटियाल, गिरीश पुनेड़ा, हरिमोहन जुवांठा, प्रदेश सचिव अर्जुन प्रधान, अकील अहमद, आजाद अली, लक्ष्मी अग्रवाल, नीरज राजपूत आदि प्रमुख नेतागण उपस्थित थे।