ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाली दो शातिर महिलाएं गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वैलर्स की दुकान से दो जोड़ी पाजेब चोरी कर फरार होने वाली दो शातिर महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिलाओं ने पुलिस से बचने के लिए अपने नाम तक बदल दिये थे।
जानकारी के अनुसार बीेते 21 सितम्बर को सुधीर कुमार पुत्र स्व. रामगोपाल अग्रवाल निवासी मनोकामना मन्दिर चौराहा द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि मेरी मनोजकामना मन्दिर के पास ज्वैलर्स की दुकान है। दो महिलाऐं मेरे दुकान पर पाजेब खरीदने आयी और कहा कि हमे पाजेब दिखाओं जैसे ही मैं उन महिलाओं को पाजेब दिखाने लगा उसी समय मेरे दुकान में और ग्राहक आये मैं उनको सामान देने लगा तो दोनों महिलाएं मेरी दुकान से पाजेब चोरी कर ले गयी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि उक्त चोरी में शामिल दोनो महिलाएं मनोकामना मन्दिर सिकरौढ़ा रोड भगवानपुर में देखी गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर तरन्नुम पत्नी कुरवान निवासी देहरादून रोड हुसैन बस्ती माहिपुरा थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर व सलमा पत्नी फैजान निवासी देहरादून रोड हुसैन बस्ती माहिपुरा थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर को हिरासत में ले लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चुरायी गयी दोनो पाजेब बरामद कर ली हैै। पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं द्वारा बताया गया कि हम मूल रूप से देहरादून रोड हुसैन बस्ती माहिपुरा थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर की रहने वाली है। हम दोनांे बाजार में सामान खरीदने के लिए साथ जाती है। हम आपस में पहले से ही प्लान बनाकर रखती है कि हम दोनांे में से एक दुकानदार को अपनी बातो में उलझाकर रखेगी और दुसरी मौका मिलने पर दुकान से सामान चुराकर वहां से निकल जाती थी। बताया कि हम दोनों ने भगवानपुर में आकर एक ज्वैलर्स की दुकान में पाजेब चोरी करके वहां से चली गयी थी। पुलिस के पकड़े जाने के डर से हमने अपना नाम रुकसाना पत्नी जाहिद नि. मानकमऊ थाना कुतुबशेर सहारनपुर व शबनम पत्नी मन्नवर नि. मानकमऊ थाना कुतुबशेर सहारनपुर बताया था, परन्तु हमारे परिजनो के द्वारा जो हमारा नाम आपको बताया गया है वही हमारा असली नाम है। बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनो महिलाओं को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।