गुमशुदा महिला को खोया-पाया टीम सप्तसरोवर द्वारा सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया
हरिद्वार। दिनांकः 13.04.2021 को शान्ति देवी पत्नी श्री सुरेश राय, उम्र- 47 वर्ष, निवासी- इकौना दुबोली थाना-शिमरी, जिला-बक्सर, राज्य-बिहार अपने परिजनो से मंशा देवी मन्दिर के दर्शन करने के उपरान्त लौटते हुए बिछुड़ गयी जो काफी परेशान व नये स्थान पर होने के कारण डरी व सहमी सी थी व व्रत होने के कारण उपरोक्त महिला को चक्कर व कमजोरी भी महसूस हो रही थी। उपरोक्त महिला को हिन्दी का ज्ञान भी नाममात्र था व लिखने व पढने में असमर्थ थी तथा उक्त महिला के पास कोई मोबाईल भी नही था व ना ही साथ आये हुए परिजनों में से किसी का भी मो0नं0 उसको ज्ञात था। उक्त गुमशुदा महिला को खोया-पाया केंद्र थाना सप्तसरोवर में लाया गया, जहाॅ खोया-पाया केंद्र में नियुक्त का0 दीपक कोठियाल, का0 गौरव रावत व का0 विवेक बलूनी द्वारा उक्त को परिजनों से मिलाने का पूर्ण विश्वास दिला कर उक्त महिला को व्रतआहार देकर उस महिला से उसका आधार कार्ड प्राप्त कर विभिन्न बैंको में टेलिफोनिक/स्वयं जा कर आधार कार्ड से लिंक महिला के अकाउन्ट को तस्दीक किया लेकिन महिला के अकाउन्ट में भी कोई मो0नं0/सम्पर्क नं0 रजिस्टर्ड नही था जिसके बाद उक्त महिला से उसके पुत्र का नाम पूछा गया जिसका नाम गुड्डू बताया गया व एक अनुमान लगाकर उसके पुत्र के नाम से उसी बैंक में सर्च कराया जिससे उसके पुत्र का मो0नं0 मिल गया जिस पर सम्पर्क किया गया व उसे पूरी स्थिति से अवगत कराया गया व उसकी माॅ से बात करायी गयी जिसके बाद महिला के पुत्र से महिला के साथ आये हुये अन्य परिजनों का मो0नं0 लिया गया तथा उनसे सम्पर्क कर उनका लोकेशन ज्ञात कर स्थानीय पुलिस की मदद से एक आॅटो भिजवाया गया तथा आॅटो चालक लक्ष्मण सिंह निवासी-भूपतवाला हरिद्वार को सप्तसरोवर थाने में उसके परिजनो को लाने के लिये बताया गया। जिसके बाद आॅटो चालक उक्त महिला के परिजनों को लेकर थाना कार्यालय में आया तथा उक्त गुमशुदा महिला को खोया-पाया टीम सप्तसरोवर द्वारा सम्पूर्ण औपचारिकता पूर्ण करने के बाद गुमशुदा महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस द्वारा किए गए उक्त कार्य की परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।