भागीरथी नदी के किनारे फंसे रहे गुजरात के 16 पर्यटक, रेस्क्यू
उत्तरकाशी : भागीरथी नदी के एक ओर फंसे गुजरात के 16 पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया। गोमुख के पास तीन घंटे तक ये पर्यटक नदी के दूसरी ओर फंसे रहे। जिसकी सूचना मिलने पर भोजवासा से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे एक-एक कर पर्यटकों को निकाला। एसडीआरएफ के उत्तरकाशी प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि बुधवार सुबह गुजरात के 16 पर्यटकों का दल तपोवन गया था। वहीं, दिन में गोमुख क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण भागीरथी का जलस्तर काफी बढ़ गया। शाम के समय पर्यटक तपोवन से लौटते हुए गोमुख के पास पहुंचे, लेकिन यहां तेज बहाव के कारण पर्यटक नदी को पार नहीं कर सके। करीब तीन घंटे तक पर्यटक गोमुख के पास ही फंसे रहे। नदी के दूसरी ओर कुछ ट्रैकरों ने पर्यटकों के फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी। जिसके बाद भोजवासा से टीम मौके पर पहुंची और एक-एक कर पर्यटकों को रस्सी के सहारे निकाला। पर्यटकों को निकालने वाली टीम में हरीश बंगारी, दीपक कुमार, महेश, धीरज, रवींद्र, संजय चंद आदि शामिल थे।