गुड़िया मामले में सीबीआई के हाथ लगा बड़ा सुराग, एक गिरफ्तार
शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला में गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में सीबीआई ने अहम गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपित को 25 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में एसआईटी द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए लोगों में से यह अलग आरोपित है। सीबीआई की टीम उसे दिल्ली ले गई है। बताया जा रहा है कि इस का संबंध गुडिया मामले से सीधा है।
सीबीआई ने अभी इस आरोपित का नाम उजागर नहीं किया है। वहीं, सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने कहा कि यह इस मामले में यह नई गिरफ्तारी है।
उल्लेखनीय है कि गुड़िया मामला 4 जुलाई 2017 का है। छह जुलाई को शिमला के कोटखाई में गुड़िया का शव मिला था। पोस्टमार्टम में उसके साथ दुराचार की पुष्टि हुई थी। इस मामले में उस समय पुलिस ने भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान एक आरोपित की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था और कई पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को सीबीआई देख रही है।