News UpdateUttarakhand

कोरोना संक्रमितों की मौत का कारण सरकार की अदूरदर्शिताः किशोर

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कोविड-19 के सन्दर्भ में सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुये गम्भीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता, समयाकूल प्रबन्धन के अभाव तथा भ्रष्टाचार के कारण कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो रही है, जिसमें सबसे बड़ा कारण पर्याप्त ऑक्सिजन की अनुपलब्धता है।
उपाध्याय ने कोरोना चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि वे समुचित सुविधायें उपलब्ध न होने पर भी अपने प्राण संकट में डालकर कोविड-19 संक्रमितों की सेवा कर रहे हैं और उनके प्राण बचा रहे हैं। उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के कारण मौतों का ग्राफ निरन्तर बढ़ता जा रहा है। मीडिया में यह भी खबरें आ रही हैं कि सरकार द्वारा मौतों के आँकड़ों में हेराकृफेरी की जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति निरन्तर बद से बदतर होती जा रही है। उन्होने कहा कि हम मेडिकल, पैरामेडिकल, टेक्नीशियन व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हर शख्स की भूरिकृभूरि प्रशंसा करते है, जो सुरक्षा उपकरणों और व्यवस्थाओं के अभाव में भी अपनी जान जोखिम में डालकर कोविडकृ19 से संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहे हैं, उनको जीवन देने का ईश्वरीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत कोविड-19 के मरीजों के सेवा कर रहे वर्ग से बातचीत की साथ ही ठीक हुये संक्रमित लोगों से भी बातचीत की है। उन्होंने हमें चैंकाने और चिन्तित करने वाली बातें बतायीं कि अधिकतर मौतें पर्याप्त ऑक्सिजन उपलब्धन होने के कारण हो रही हैं। जबकि संक्रमितों को क्या इंजेक्शन और दवाईयां दी जा रहीं है, परिवारजनों व मरीज को जानकारी नहीं दी जा रही है। इससे यह भी संदेह हो रहा है कि यहाँ के लोगों को गिन्नी पिग तो नहीं बनाया जा रहा, उन पर परीक्षण तो नहीं किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि कुछ लोगों ने शवों से अंग निकालने के भी संशय व्यक्त किये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button