News UpdateUttarakhand
कोरोना याद्धाओं का असली सम्मान करना सीखे सरकारः आनंद
देहरादून। दून मेडिकल काॅलेज देहरादून में कोविड के दौरान संविदा पर रखे कर्मचारियों ने पटेलनगर नियर इंद्रेश हाॅस्पिटल में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मौके पर एक कार्यक्रम में पहंुचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का घेराव किया। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आशवासन दिया कि अब किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जाएगा।
गौरतलब है कि दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में कोविड-19 आउट सोर्स से लोगों को रखा गया था परंतु आज उन्हें नोटिस दिया गया है कि आप 31 जुलाई के बाद पद से मुक्त हो जाएंगे। इसे लेकर सभी ने पटेल नगर नियर इंद्रेश हॉस्पिटल पहुंच कर रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। रविंद्र आनंद ने कहा कि सरकार की ओर से इस तरह का रवैया इन लोगांे के प्रति बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब लोग कोविड में किसी के नजदीक जाने से भी परहेज कर रहे थे तब इन लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों को देखा और अब उनके साथ यदि सरकार ऐसा रवैया रखती है तो सही नहीं होगा।
मौके पर कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का भी सभी ने मिल कर घेराव किया और रविंद्र आनंद ने नेतृत्व में अपनी समस्या उनके समक्ष रखी। इस पर स्वास्थ्य मंत्री की ओर से उन्हें आशवासन दिया गया कि किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। आश्वासन के पश्चात अभी धरना एवं प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद, सरकल हेड मुकेश सिंह, वार्ड अध्यक्ष जितेंद्र बहल, वार्ड उपाध्यक्ष विशाल बंसल एवं पूनम, मोहिन, शशि रावत, प्रवीन, आशीष, महेंद्र, सौरभ, सुदेष, अनूप, प्रांजल, सोहन, फिरोज, मनीशा, गुंजन, सुषीला, विषाल आदि मौजूद थे।