News UpdateUttarakhand
उत्तराखंडी लोक कलाकारांे को भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता दे सरकार, गूँज संस्था ने सीएम को दिया ज्ञापन
देहरादून। डा. सोनिया आनन्द रावत प्रेजिडेंट और फाउंडर गूँज सामाजिक संस्था ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और संस्कृति विभाग को ज्ञापन सौंपकर उत्तराखंड के लोक कलाकारों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। ये कलाकार कोविड-19 महामारी से पिछले चार महीने से लॉक डाउन होने के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इनके पास परिवार का भरण पोषण करने का कोई भी जरिया नहीं है।
डॉ सोनिया आनन्द रावत ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया पीड़ित है। उत्तराखंड के हमारे हजारों लोक कलाकार अब चार महीने से अधिक समय तक बिना काम के रह गए हैं और खराब वित्तीय स्थिति में हैं। वे दुनिया भर में हमारी संस्कृति के प्रचार का एक स्रोत रहे हैं और काम न मिलने के कारण कई कलाकारों के सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गयी है। हम उनकी स्थिति से बहुत दुखी है। मैं विनम्रतापूर्वक उत्तराखंड सरकार से उनके जीवन यापन के लिए उन्हें कुछ वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह करती हूं। हाल ही में गूँज सामाजिक संस्था ने कुछ स्थानीय कलाकारों को वित्तीय मदद के रूप में 2500 रूपए प्रदान करके मदद की ताकि वे अपने परिवारों की जीविका चला सकेे।