दोपहिया वाहन रिपेयरिंग की दुकान में आग लगने से लाखोें रु का सामान जलकर राख
टिहरी। चमियाला नगर पंचायत के अंतर्गत लाटा कस्बे के समीप दोपहिया वाहन रिपेयरिंग की एक दुकान में शनिवार रात को अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने बताया कि तड़के चार बजे रविंद्र कुमार निवासी चमियाला ने सूचना की दी लाटा कस्बे के तिराहे पर उनकी दोपहिया वाहन रिपेयरिंग वर्कशॉप में अज्ञात कारणों से आग लग गई है। सूचना पर तत्काल थाना घनसाली पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने दुकान का शटर काटकर दुकान में लगी आग को बुझाया। दुकान स्वामी ने बताया की आग लगने से रिपेयरिंग के लिये आई दो मोटरसाइकिल एक स्कूटी तथा दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान के साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी जलकर राख हो चुके हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकान स्वामी रविन्द्र कुमार द्वारा थाने में घटना की तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट शर्किट माना जा रहा है, लेकिन दुकान के बाहर से भी शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना से भी इनकार नही किया जा सकता है, सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।