गाजियाबाद में 100 झुग्गियों में लगी भीषण आग, लोगों में मची भगदड़

गाजियाबाद । दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इंदिरापुरम के कनावनी गांव स्थित करीब 100 झुग्गियों में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से करीब 25 गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इतना ही वहीं, इससे गांव के लोगों में भगदड़ मच गई। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई। जानकारी के मुताबिक, इसमें जन हानि नहीं हुई है, लेकिन इससे लोगों का जबरदस्त आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है। इससे पहले कनावनी में 15 दिन पूर्व भी आग लगने से 50 झुग्गियां जलकर राख हो गई थीं। पुलिस के मुताबिक, इंदिरापुरम के कनावनी गांव में करीब 100 झुग्गियां थीं। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे इन झुग्गियों में आग लग गई। इस वक्त झुग्गियों में रहने वाले लोग काम पर गए गए थे। जब की महिलाएं लोगों के घरों में काम करने गई थीं। झुग्गियों में आग लगने से करीब 25 गैस सिलेंडर तड़ातड़ फटने शुरू हो गए। इससे गांव के लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर फायर विभाग की चार दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ।अभी तक आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने से लोगों लाखों का नुकसान हुआ है। यह भी चर्चा है कि झुग्गियों की जमीन खाली कराने के लिए किसी ने आग लगाने की हरकत की है।