पानी का कनेक्शन काटने पर अभियंता को घेरा
हरिद्वार। हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर निवासी महिला का कनेक्शन काटे जाने पर मोहल्लेवासियों ने भाजपा नेता किशन बजाज के नेतृत्व में अभियंता का घेराव किया। नगर निगम परिसर में मौजूद उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय पहुंचकर जल संस्थान के जलकल अभियंता इंजीनियर राजेश चौहान का घेराव किया गया। महिला ने जल संस्थान के राजस्व कर्मचारी पर पांच हजार रुपये लेने का आरोप भी लगाया।
मंगलवार को श्रवणनाथ नगर निवासी महिला आशा ने जल संस्थान कार्यलय पहुंच हंगामा कर दिया। महिला ने जल संस्थान पर दो बार पानी का कनेक्शन काटे जाने का आरोप लगाया। महिला आशा का कहना है कि जल संस्थान के कर्मचारी ने लॉकडाउन से पहले कनेक्शन जोड़ने के नाम पर पांच हजार रुपये लिए थे। उस समय कनेक्शन जोड़ दिया गया था। लेकिन अब फिर जल संस्थान ने पानी का कनेक्शन काट दिया है। मकान किराये का है।
वहीं कर्मचारी का कहना है कि महिला का मकान मालिक से झगड़ा चलता रहता है। महिला पिछले कई दशकों से मकान में रह रही है। महिला ने दो हजार रुपये भी दिए थे। दो हजार के लिए महिला से पूछने पर महिला ने कनेक्शन में रुपये जमा करने की बात कही थी। महिला का मकान मालिक भी कार्यालय आकर धमकी देता है। महिला को पानी का कनेक्शन देने से मना करता है। घेराव करने वालो में शिवम ठाकुर, पुष्पेंद्र शर्मा, सचिन शर्मा, अनुज कुमार, संचित अरोड़ा, यशू अरोड़ा, नवीन कुमार, आदित्य शर्मा आदि लोग शामिल रहे।