गरीब मां के बेटे का पीएम बनना विपक्ष को नहीं आ रहा रास: मोदी
नई दिल्ली, प्रेट्र। पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि गरीब मां के बेटे का प्रधानमंत्री बनना विपक्ष खासकर कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। अपने एप के जरिये पांच संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से वह रूबरू हुए तो वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पार्टी के 734 जिलाध्यक्षों से भी बात की।
मोदी का कहना था कि विपक्ष अब हिंसक हो रहा है, क्योंकि पिछड़ी जाति के लोग देश में उच्च पदों पर आसीन हैं। भाजपा की बढ़ती जा रही ताकत से भी वह भयभीत हो गए हैं। उनका कहना था कि पार्टी एक के बाद एक करके लगातार चुनावों में विजय हासिल कर रही है। विपक्षी खेमा इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।
पार्टी के 38वें स्थापना दिवस पर वह भारत बंद को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। उनका कहना था कि कांग्रेस की अगुआई में विपक्ष का एजेंडा है कि मोदी को हटाकर उसकी सीट छीन लो। पीएम का कहना था कि विपक्ष इस वजह से आक्रामक नहीं है कि भाजपा सरकार ने कोई गलती की है, बल्कि वह केवल पिछड़े वर्ग के व्यक्ति की तरक्की बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। भाजपा को पहले ब्राह्मण व बनियों की पार्टी माना जाता था, लेकिन जब मौका मिला तो पार्टी ने दलित रामनाथ कोविंद को देश का राष्ट्रपति बनाया। उनका कहना था कि भाजपा वर्कर्स किसी चीज से प्रभावित हुए बगैर मिशन 2022 के लिए जी जान से जुटें।