Uttarakhand

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा सचिवालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया

देहरादून। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा सचिवालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए श्री सिंह ने कहा कि  भारत का संविधान दुनिया के गौरवशाली संविधान के रूप में माना जाता है। उन्होंने इस गौरवशाली संविधान द्वारा बताये गये मार्ग पर दृढ़ता से अडिग रहने व अनुपालन करते रहने के लिए समस्त नागरिकों की सराहना की। मुख्य सचिव ने संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि उस समय मुश्किल परिस्थितियों में संविधान के निर्माताओं ने गौरवशाली संविधान का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान शाश्वत मानव मूल्यों पर आधारित है तथा शाश्वत मानव मूल्यों पर आधारित इस गौरवशाली संविधान में संशोधन का भी प्राविधान है। उन्होंने कहा कि हमारे नागरिक 70 वर्षों से दृढ़तापूर्वक संविधान को संजोए हैं तथा संविधान के प्रति हमारे देश के सभी वर्ग के नागरिकों की इस पर अटूट आस्था है। उन्होंने कहा कि हमारे नागरिकों का विश्वास है कि इस गौरवशाली संविधान के अनुपालन से ही समाज का विकास होगा। उन्होंने समस्त कार्मिकों/नागरिकों को बधाई दी, कि उनकी मेहनत एवं विश्वास ने गौरवशाली संविधान को और मजबूत किया है। उन्होंने सचिवालय को प्रदेश की सर्वोच्च प्रशासनिक इकाई बताते हुए सचिवालय द्वारा विगत दिनों प्रशासनिक सुधार के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सचिवालय द्वारा प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने के लिए सराहनीय कदम उठाया गया है जिसका सचिवालय व उसके अधीनस्थ विभागों द्वारा अनुपालन किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि सचिवालय द्वारा सौर ऊर्जा तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ई-कैबिनेट प्रणाली की शुरूआत की गई है जिससे समयबद्धता एवं पेपर लेस व्यवस्था का लाभ हो रहा है, उन्होंने कहा कि सचिवालय को आगामी एक वर्ष में ई-ऑफिस से आच्छादित करने का निर्णय लिया गया है, उन्होंने सरकार द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण कदम में सक्रिय सहयोग देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि समस्त कार्मिकों का दायित्व है कि वे सचिवालय के साथ-साथ अधीनस्थ विभागीय कार्यालयों को भी मॉडल ऑफिस बनाने के लिए प्रयास करें, क्योंकि फील्ड के कार्यालय जनता की सेवाओं से सीधे जुडें हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा सचिवालय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2019-20 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में श्रीमती रीता कौल, श्रीमती सुधा नेगी, सुश्री सुनीता कण्डारी, सुश्री रजनीश, सुश्री चम्पा कोरंगा,  ललित चन्द्र जोशी,  राजेन्द्र प्रसाद जोशी,  चन्द्र शेखर,  राजीव नयन पाण्डे,  तुलसी प्रसाद पचौली,  दिनेश घिंगा शामिल हैं। इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान एवं देश भक्तिगीत गाया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डॉ. ओम प्रकाश एवं श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आनंद बर्धन एवं श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव सिंचाई डॉ भूपिन्दर कौर औलख, वित्त सचिव श्रीमती सौजन्या, सचिव शिक्षा आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  नितेश झा, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा, प्रभारी सचिव शिक्षा  पंकज पाण्डे, महानिदेशक उद्योग  एल. फेनई, प्रभारी सचिव  बी.एस. मनराल, महानिदेशक सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर सचिव न्याय  रितेश कुमार श्रीवास्तव एवं  सयन सिंह, अपर सचिव विनोद कुमार सहित समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button