गंगा प्रदूषित ना हो यह हम सबकी जिम्मेदारी-अशोक नवानी
हरिद्वार। गंगा सफाई को लेकर आज हरिद्वार में कई सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं कार्य कर रही हैं लेकिन इन संस्थाओं के तमाम प्रयासों के बावजूद भी गंगा दिन प्रतिदिन प्रदूषित हो रही है जिसके लिये कहीं न कहीं हम आम जनता भी जिम्मेदार हैं आज इसी विषय को लेकर हमने ‘‘श्री मां गंगा भागीरथी स्वच्छ सेवा समिति’’ के अध्यक्ष श्री अशोक नवानी से बातचीत की। अशोक नवानीजी ने हमें बताया कि वह कई वर्षो से मां गंगा सफाई को लेकर अभियान चलाये हुए हैं जबकि उन्होंने अपनी उक्त संस्था का रजिस्ट्रेशन 7-8 वर्ष पूर्व ही कराया है। उन्होंने बताया कि गंगा सफाई को लेकर वह लोगों को निरंतर जागृत करने का कार्य कर रहे हैं इसी कारण वह आनंद निवास घाट पर रोज गंगा आरती से पहले गंगा चालिसा का पाठ भी करवाते हैं तथा आरती के पश्चात सबको गंगा सफाई के लिये शपथ दिलवाते हैं और वह यह कार्य काफी समय से करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब भी मौका मिलता है वह मां गंगाजी में उतर जाते हैं और उसमें लोगों द्वारा छोड़े गये कपड़ों इत्यादि को बाहर निकाल देते हैं उनका कहना है कि हम केवल सरकार के भरोसे पर मां गंगा की सफाई का कार्य नहीं छोड़ सकते उसके लिये हम सबको भी जाग्रत होना होगा और मां गंगा को प्रदूषित न करने की शपथ लेनी होगी। उन्होंने बताया कि लोगों को जागृत होना होगा कि वह मां गंगा में कपड़े, प्लास्टर पेरिस से बनी मूर्तियां, पाॅलिथीन बैग इत्यादि को न छोड़ें। और हो सके तो मां गंगा में छोड़े जा रहे गंदे नालों आदि का विरोध करें।