उडुपी में पीएम मोदी, कहा- अब कर्नाटक की बारी: गांधी जी का सपना था, कांग्रेस को बिखेर दो
उडुपी । कर्नाटक में दूसरी रैली के दौरान उडुपी में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आप सबों का उमंग और उत्साह इस बात का प्रमाण है कि इस बार कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को सजा देने का मन बना लिया है। बता दें कि कर्नाटक चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कर्नाटक दौरे की शुरुआत की है।
गांधी जी का सपना, कांग्रेस को बिखेर दो चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने राज्य की जनता से कहा, महात्मा गांधी जी का आखिरी सपना था की कांग्रेस को बिखेर दो, देश के जिस भी राज्य को पिछले चार साल में मौका मिला उन्होंने गांधी जी के सपने को पूरा करने का प्रयास किया है, अब बारी कर्नाटक की जनता की है। अगर कर्नाटक में यह हो गया तो गांधी जी का आशीर्वाद कर्नाटक के लोगों को ही मिलेगा।कर्नाटक की जनता से पीएम का वादापीएम ने कर्नाटक की जनता से वादा करते हुए कहा, राज्य के चहुंमुखी विकास को सुनिश्चित करने के साथ हमारी सरकार कर्नाटक के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किसी रास्ते को नहीं छोड़ेगी। इससे पहले मैसूर में चुनावी अभियान के तहत एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया।
उडुपी से जनसंघ, भाजपा का पुराना नाता उडुपी केवल मंदिरों के लिए नहीं बल्कि बैंकिंग के लिए भी है। यहां से देश को ऊर्जा और बैंकिग में निर्देश मिलती है। कई सालों तक उडुपी की जनता ने निगम चुनावों में जन संघ को चुना। जनसंघ और भाजपा के लिए उडुपी की ओर से दिए गए इस प्रेम को हम विकास के रूप में लौटाएंगे। आप लोगों की तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा, आपने जो प्यार दिया है उसे मैं सवाया करके वापस करूंगा। उन्होंने आगे कहा, उडुपी से मेरा भी नाता है, भगवान कृष्ण द्वारिका से उडुपी आए थे। उडुपी के लिए मैं विशेष गौरव की अनुभूति करता हूं, इसी धरती के नौजवान ने भारत का नाम ऊंचा कर दिया। गुरुराजा पुजारी ने कॉमनवेल्थ में मेडल जीता था।
15 मिनट में 5 बार बोलें ‘विश्वेश्वरैया’ चामराजनगर में आयोजित पहली चुनावी रैली में पीएम ने राहुल गांधी को चुनौती दी और कहा कि बगैर किसी कागज या रिपोर्ट को पढ़े कर्नाटक में अपनी सरकार की उपलब्धियों को 15 मिनट में गिनाएं। आप हिंदी में, अंग्रेजी में या अपनी मातृभाषा में बोल सकते हैं। इसके अलावा पीएम ने कहा, ‘राहुल मुझे 15 मिनट में पांच बार विश्वेश्वरैया बोल कर दिखाएं।’
राहुल ‘नामदार’ और हम ‘कामदार’: मोदी मोदी ने कहा, ‘लोकतंत्र में हम नेता और नागरिकों की बातों को गंभीरता से लिया जाता है। राहुल ने कहा था कि अगर मैं संसद में 15 मिनट भी बोलूंगा तो मोदी जी बैठ नहीं पाएंगे। वे 15 मिनट बोलेंगे, ये भी एक बड़ी बात है और मैं बैठ नहीं पाऊंगा, सुनकर मुझे अच्छा सीन याद आता है। हां, आप सही हैं, आप ‘नामदार’ हैं, आपके आगे बैठने की क्षमता हम ‘कामदारों’ में नहीं।’ उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस नेताओं का कोई प्रिंसिपल नहीं, राहुल गांधी कुछ करते नहीं है केवल बातें बनाते हैं।
पीएम ने मांगा हिसाब पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, हमसे डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, उन्होंने 2005 में कहा था कि यूपीए सरकार देश के हर गांव बिजली ले आएगी। हमने देखा है डॉ मनमोहन के प्रति कांग्रेस का अनादर। सभा के बीच में वे मनमोहन जी के फैसले को फाड़ देते थे। राहुल को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, मनमोहन जी की बात नहीं मानते हो, कम से कम माता जी की बात तो मानो।‘ सोनिया जी ने कहा था कि 2009 तक हर घर में बिजली पहुंचाएंगे, लेकिन 2014 तक आप बैठे रहे।