चुनाव से पहले निकायों को धन, दिए 60 करोड़
देहरादून: निकाय चुनाव से ऐन पहले धन वर्षा होने से नगर निकायों की बल्ले-बल्ले हो गई है। राज्य सरकार ने छह नगर निगमों, 42 नगरपालिका परिषदों एवं 40 नगर पंचायतों को कुल 60.58 करोड़ की धनराशि जारी की है।
14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के मुताबिक मूल अनुदान के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 की दूसरी किश्त के रूप में छह नगर निगमों, 42 नगरपालिका परिषदों एवं 40 नगर पंचायतों को कुल 60.5877 करोड़ की धनराशि जारी करने के आदेश शनिवार को वित्त अपर सचिव एलएन पंत की ओर से जारी किए गए हैं। इसमें छह नगर निगमों को 24.23 करोड़, 42 नगरपालिका परिषदों को 28.91 करोड़, 40 नगर पंचायतों को 7.43 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। छह नगर निगमों में देहरादून को सर्वाधिक 9.12 करोड़, हरिद्वार को 3.19 करोड़, रुड़की को 3.42 करोड़, हल्द्वानी को 2.91 करोड़, काशीपुर को 2.72 करोड़ और रुद्रपुर को 2.85 करोड़ की धनराशि दी गई है।
गौरतलब है कि 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के मुताबिक समस्त शहरी स्थानीय निकायों को चालू वित्तीय वर्ष की पहली और दूसरी किश्त के लिए कुल 107.56 करोड़ की राशि दी जा चुकी है। उक्त धनराशि का उपयोग निकायों में मूलभूत नागरिक सुविधाओं के स्तर को सुधारने, जलापूर्ति, सीवरेज व ठोस कूड़ा प्रबंधन, स्वच्छता, जल निकासी, सामुदायिक परिसंपत्तियों के रखरखाव, सड़कों, फुटपाथों, स्ट्रीट लाइट व कब्रिस्तान और श्मशानों के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा। शासनादेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अवमुक्त धनराशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र संबंधित अधिशासी अभियंता के हस्ताक्षर से 31 जून, 2019 तक प्राप्त होने चाहिए।