सहसपुर में आप की रोजगार गारंटी को जनता का भरपूर समर्थन
देहरादून। आम आदमी पार्टी का रोजगार गारंटी अभियान पूरे प्रदेश में बडे जोर शोर से चल रहा है। इस अभियान को पूरे प्रदेश में जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है। बीते तीन दिनों में ही 1 लाख से ज्यादा युवाओं ने इस अभियान से जुड कर अपना पंजीकरण करवा लिया है। इसी कडी में देहरादून की सहसपुर विधानसभा के अतंर्गत भी इस गारंटी कार्ड योजना को लेकर युवाओं की जबरदस्त भीड रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंची। आप नेता भरत सिंह इस अभियान के तहत आज सहसपुर के नंदा की चौकी,परवल,अंबीवाला स्टॉप टाउन के कई घरों में इस रोजगार गारंटी अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे जहां मौजूद भीड़ ने इस अभियान के प्रति लोगों की उम्मीदों को साफ तौर पर दिखाया। आप कार्यकर्ता जहां पहुंचे वहीं लोगों में इस अभियान के प्रति गजब का उत्साह देखा गया।
आप नेता भरत सिंह ने बताया कि युवाओं का रोजगार गारंटी अभियान के प्रति जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। आप पार्टी द्वारा लगाए जा रहे बूथ पर युवाओं की भारी भीड रजिस्ट्रेशन के लिए जुट रही है और रोजगार गारंटी योजना की जानकारी लेने के बाद वो सभी अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार गारंटी की घोषणा हल्द्वानी दौरे के दौरान की थी और उसके बाद से लगातार कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में प्रदेश भर में रोजगार गारंटी यात्रा निकाली जा रही है। अब पूरे प्रदेश में 7000 से ज्यादा कार्यकर्ता घर घर पहुंच कर युवाओं को जो 6 वादे किए हैं उसकी जानकारी के साथ साथ उनका रजिस्ट्रेशन भी करवा रहे हैं।
आप नेता भरत सिंह ने बताया, जिस दिन से यह अभियान शुरु किया गया है उसी दिन से आप कार्यकर्ता लोगों के घर घर जाकर युवाओं का इस अभियान के तहत पंजीकरण कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सहसपुर में कई उद्योग स्थापित हैं लेकिन यहां पर स्थानीय युवाओं को तवज्जो नहीं दिया जाता और ना ही 70 प्रतिशत रोजगार दिया जा रहा है। लेकिन आप की सरकार बनते ही प्रदेश के युवाओं को 80 प्रतिशत स्थानीय उद्योगों में रोजगार के लिए आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये अभियान 20 दिनों तक निंरतर जारी रहेगा और आप के कार्यकर्ता बूथ लगाने के साथ ही घर घर जाकर अरविंद केजरीवाल की रोजगार गांरटी से सबको अवगत कराएंगे।