News UpdateUttarakhand

महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज में मुफ्त वैक्सीन कैंप आयोजित

देहरादून। दिगंबर जैन महासमिति समृद्धि इकाई देहरादून द्वारा तिलक रोड स्थित महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन कैंप आयोजित किया गया। इस अवसर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा अपनी द्वितीय डोज लगाते हुए वहां पर आए सभी लोगों का वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया और अपील की कि सबको वैक्सीन लगवानी है जिससे हम लोगों का कोरोना से बचाव हो सके।
इस मौके पर ’राजपुर विधायक खजान दास’ ने आए हुए सभी लोगों से अपील की कि आपके आस पड़ोस भी जितने लोगों ने वैक्सीन न लगाई हो वह लोग आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। ’भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष मधु जैन’ अपने विचार रखते हुए कहा कि देखा जा रहा है कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि समस्त समुदाय एवम संस्थाओं के माध्यम से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। सभी क्षेत्र कवर किए जा रहे हैं जिससे कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन के न रहे। ’इस मौके पर दर्पण मुनि, रविंद्र कटारिया, भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन नरेश चंद जैन, राष्ट्रीय व्यापार मंडल के संगठन मंत्री राजकुमार तिवारी, जैन भवन मंत्री संदीप जैन, पार्षद अनीता गर्ग आदि उपस्थित रहे’। इस अवसर पर ’इकाई के अध्यक्ष सचिन’ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें वैक्सीन जरूर लगाना चाहिए यह एक सुरक्षा कवच है जो हमारे परिवार को सुरक्षित करेगा। कार्यक्रम में आशीष जैन, आशु जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, राजेश जैन, एस के जैन, ममता जैन, वर्षा जैन, मुकेश जैन, रजत शर्मा, नरेश चंद जैन, महेंद्र कुमार जैन, राजीव जैन, राकेश कुमार जैन, मनोज जैन, सुनील जैन, मुनेंद्र स्वरूप जैन, बीना जैन, ममलेश जैन, पुनीता जैन, विपिन जैन, कमल जैन, सुकुमार जैन, अजय जैन, अशोक जैन, आशीष जैन, विवेक जैन, संजीव जैन, अशोक जैन, भोपाल सिंगल, डॉक्टर एस के जैन, विशद कुमार जैन, अर्जुन जैन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button