News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
सरस्वती विहार विकास समिति के निशुल्क भोजन अभियान का हुआ समापन
देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा लगातार 51वें दिन गरीब और असहाय लोगों को 315 खाने के पैकेट हरिद्वार बायपास पुलिस चैकी के माध्यम से वितरित करके इस अभियान को समापन किया गया। आज के भोजन में सहयोग करने के लिए टीके पोखरियाल पूर्व अध्यक्ष कुंजापुरी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रुपए 5100 का सहयोग किया गया। समिति के अध्यक्षपंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि 51 दिनों से समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से युवाओं की सक्रिय भागीदारी से रोजाना 300 से 400 पैकेट भोजन के वितरित किए गए जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट ने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए समस्त क्षेत्रवासियों का मातृशक्ति का युवा शक्ति व वार्ड 52 के अंतर्गत सभी कॉलोनियों बहुगुणा कॉलोनीएगणेश विहारएकुंजापुरी बिहारएएकता विहारएगायत्री बिहारएबैंक कॉलोनी तथा सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से इस पुनीत कार्य के लिए प्रोत्साहन करने वाले सभी शुभचिंतकों का और साथ ही सहयोग करने वाले सभी संस्थाओं अखिल गढ़वाल सभा देहरादूनएउत्तराखंड सचिवालय संघएधाद संस्था का सरस्वती विहार विकास समिति आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती है। समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि समिति के तत्वाधान में युवाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ यह अभियान 30 मार्च 2020 से लगातार चल रहा है। हमारे ऊपर अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी है जिसके कारण कम्युनिटी में काम करना जोखिम भरा हो सकता है इसलिए खाना बनाकर वितरित वितरित करने वाला कार्य को आज स्थगित किया गया है लेकिन गरीब और असहाय को कच्चे राशन वह जरूरत के सामान समिति निरंतर जारी रखेगी और आगे जब भी कभी समाज को देश को हमारी जरूरत होगी हम सदैव तत्पर खड़े रहेंगेघ् क्षेत्रीय पार्षद श्री विमल उनियाल ने कहा कि 51 दिनों से लगातार गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई जोकि पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है और मुझे भी गर्व है कि मुझे इतने दिनों तक समिति द्वारा चलाए गए अभियान में भागीदारी करने का अवसर मिला इसके लिए मैं पूरी समिति का सहृदय से धन्यवाद देता हूं।
आज 51 दिनों से लगातार चले इस कार्य के समापन पर क्षेत्रीय विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना सभा के जनसंपर्क एवं प्रचार सचिव अजय जोशी मंडी समिति देहरादून से मंडी निरीक्षक अजय डबराल मंडी निरीक्षक कौशल अंथवाल क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सुमेर चंद रमोला प्यार सिंह कुमाईं, कुमेर चंद रमोला, कुंदन सिंह राणा, त्रिलोक सिंह सजवान, सुधा रावत, मोहन सिंह भंडारी, दिनेश चंद्र भट्ट, बगवालिया सिंह रावत, आरएन असवाल ने समिति के कार्यों की सराहना की उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि समिति ने लगातार 51 दिनों से जो मानव की सेवा की वह पूरे उत्तराखंड के लिए एक मिसाल है और इस पुनीत कार्य के लिए मैं समिति के पदाधिकारी और दिन-रात कार्य कर रहे युवाओं को धन्यवाद और बधाई देता हूं। आज समिति द्वारा अपने युवाओं को जो लगातार 51 दिनों से सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगातार इस पुनीत कार्य में तत्पर थे उनका विशेष धन्यवाद दिया और आशा की गई की आगे भी युवा ऐसे कार्यों में समाज को एक नई दिशा देंगे। 51 दिनों से लगातार कार्य करें युवा सर्वप्रथम श्री आशीष गुसाईं दीपक काला नितिन मिश्रा पुष्कर सिंह गुसाईं कैलाश रमोला विनोद पुंडीर दीपक रावत कमल भंडारी अनिल गुसाईं कुलानंद पोखरियाल उपेंद्र काला राजेश बिष्ट गौरव रमोला सुभाष सेमवाल ललित तड़ियाल दौलत कंडारी बीएस नेगी देवेंद्र बिष्ट है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल, सचिव गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चैहान, उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, संगठन सचिव बसंत सिंह, सीनियर ऑडिटर पीएल चमोली, ऑडिटर हरीश गैरोला आदि उपस्थित रहे।