सचिव व संयुक्त सचिव समेत चार अफसर-कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में सचिव व संयुक्त सचिव समेत चार अफसर-कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सोमवार को शुरू हुई कोरोना संक्रमण की एंटीजन जांच में 82 में से तीन कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इनमें एक संयुक्त सचिव, होमगार्ड और पीआरडी कर्मचारी है। वहीं, सचिव हरबंस सिंह चुघ के मुताबिक, उनके गले में हल्की खराश होने पर उन्होंने घर पर ही टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका कहना है कि वे शुक्रवार से ही दफ्तर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। इसकी सूचना उन्होंने शासन को दे दी है। एहतियात के तौर पर उनके विभागों से जुड़े कृषि, श्रम और उद्यान अनुभागों को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। वहीं, संयुक्त सचिव नंदन सिंह डुंगरियाल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने इसकी लिखित सूचना अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को दे दी है। डुंगरियाल के पास एसएडी के साथ खनन भी है।