ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस से चार और लोगों की मौत
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से चार और लोगों की मौत हुई है। मृतकों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के दो-दो मरीज शामिल है। एम्स में अब तक ब्लैक फंगस के रिकॉर्ड 13 मरीजों की मौत हुई है। जबकि संस्थान में संक्रमण के सबसे अधिक 147 केस सामने आ चुके हैं।
एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स में मंगलवार को ब्लैक फंगस के चार मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। मृतकों में उत्तराखंड के माजरा देहरादून निवासी 37 वर्षीय, चायसर, पिथौरागढ़ निवासी 45 वर्षीय, उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी 60 वर्षीय महिला और बिजनौर निवासी 64 वर्षीय महिला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ब्लैक फंगस के पांच नए मरीज भी मिले हैं। संस्थान में ब्लैक फंगस के अब तक 147 केस मिले हैं। इनमें से 13 मरीजों की मौत हुई है। जबकि नौ मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि म्यूकोरमाइकोसिस केयर वार्ड में वर्तमान में 125 मरीज भर्ती हैं।