स्मैक के साथ चार नशा तस्कर गिरफ्तार
देहरादून। थाना सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 34.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
अवैध नशे के खिलाफ सेलाकुई थानाध्यक्ष ने अवैध नशे की रोकथाम और इस पर लगाम लगाने के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया है, जो लगातार संदिग्धों की चेकिंग कर अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस टीम ने राजा रोड सेलाकुई में संदेह होने पर मारुति कार सवार चार लोगों को रोका। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 34.29 ग्राम स्मैक और नकदी बरामद हुई। थाना प्रभारी सेलाकुई मनमोहन सिंह नेगी के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी शेख मोहम्मद साहिल और साहिल अंसारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले हैं। आरोपी फतेहगंज बरेली से सस्ते दामों पर स्मैक खरीदकर लाते थे, जिसको वे देहरादून समेत आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचते थे। सहसपुर निवासी आदित्य स्मैक बेचने में इनकी मदद करता था। स्मैक का सारा पैसा साहिल के खाते में आता है। पुलिस खातों की विस्तृत जानकारी लेकर उन्हें फ्रीज करने की कार्रवाई करेगी। स्मैक तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शेख मोहम्मद के खिलाफ 2020 में स्मैक तस्करी के आरोप में देहरादून के क्लेमेंटाउन थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।