News UpdateUttarakhand

पूर्व विधायक स्व. गोपाल सिंह रावत की तेरहवीं में शामिल होने सीएम पहुंचे उत्तरकाशी

-पूरी नहीं की जा सकती गोपाल रावत जैसी सख्शियत की कमीः कौशिक
-जिला कार्यालय ज्ञानसू का बैठक कक्ष स्व. गोपाल रावत मेमोरियल के नाम से होगा

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज पूर्व विधायक स्व. गोपाल सिंह रावत की तेरहवीं में सम्मिलित होने जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ जनपद प्रभारी गणेश जोशी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक भी स्व. गोपाल सिंह रावत के आवास पर तेरहवीं में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय पूर्व विधायक गोपाल सिंह रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी, तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि गोपाल रावत जैसी शख्शियत के जाने से पार्टी में जो रिक्त्तिता आयी है उसे पूरा नहीं किया जा सकता है, उनके द्वारा क्षेत्र के विकास में किये गए एतिहासिक कार्य और समर्पण को जनता नहीं भुला पाएगी। गंगोत्री के स्व. विधायक गोपाल रावत की तेरहवीं के मौके पर उत्तरकाशी उनके आवास पर पहुँँचकर भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और कबिना मंत्री गणेश जोशी सहित प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने परिजनों को सान्त्वना दी। इस मौके पर श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा जिला कार्यालय ज्ञानसू का बैठक कक्ष आज के बाद स्वर्गीय गोपाल रावत मेमोरियल कक्ष के नाम से जाना जाएगा। श्री कौशिक ने कहा कि जब वह जिले के प्रभारी थे तब अनेक बार गोपाल जी के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। उनका काम के प्रति और लोगों की सेवा के लिए उन्हें खुद बहुत अच्छा एवं प्रेरित करता था। स्वर्गीय गोपाल अपनी बीमारी की चिंता किए बगैर विधान सभा में जनता से किए वादों को निपटाने में लगे रहे, उन्होंने कहा कि जब उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में सतर्क रहने की अवश्यकता थी तब वह  केवल विकास कार्यों के लिए चिन्तित थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि स्व.गोपाल का विकास के प्रति समर्पण रहा और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का जिम्मा अब सरकार का है। प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने पिछले लंबे समय तक गोपाल के साथ किए कार्यों को याद करते हुए कहा कि गोपाल जैसा भाजपा नेता प्रदेश को अब शायद लंबे समय तक नहीं मिल पाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चैहान, सुधा गुप्ता, हरीश सेमवाल, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष विक्रम रावत, चंदन पंवार, प्रमुख शैलेंद्र कोहली, प्रमुख विनीता रावत, जगमोहन रावत, पवन नौटियाल, देवेंद्र चैहान, सूरत गुसाई, देशराज बिष्ट, पूनम रमोला, अरविंद पंवार, शोभन राणा, हंसराज चैहान, चंद्रा नेगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button