News UpdateUttarakhand

विभिन्न क्षेत्रों में निपुण लोगों को पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड अचीवर्स अवार्ड् से किया सम्मानित

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आज सांस्कृतिक विभाग सभागार में हिमालयन बज द्वारा आयोजित उत्तराखंड अचीवर्स अवार्ड्स में प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया उनमें बिग डैडी इवेंट कंपनी के संस्थापक रवि गोयल और मोहित रयाल, वाव ऑटो बाय नितिन के संस्थापक नितिन चैधरी, चार्टर्ड अकाउंटेंट मोहित शर्मा, मायरा इंफ्राजोन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हरिचरण सिंह, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राधे लाल उत्तरांचली, पारस दुख भंजन आयुर्वेदाश्रम के डॉ. नीरज गुप्ता, मॉडल किरण बिष्ट, साई फैशन डिजाइन अकादमी के संस्थापक राधा कपूर, डी’सैंसी सैलून की मालकिन सरिता चैधरी, फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. आकृति गुप्ता, संस्थापक एएनएक्स मीडिया अचल सेठ, सीमा एंड लावण्या द्वारा फ्रंट रो कुटूर की सह-संस्थापक लावण्या आहूजा, यूविनक्रेडिबल म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक गोबिंद सिंह, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनाली कैंतुरा, क्रिकेट डेवलपमेंट इन देहरादून से सुमित डोभाल, सामाजिक कार्यकर्ता विनायक स्वामी शर्मा, फिटनेस आइकन पिनाकी सेन, कॉर्पोरेट क्रिकेट एसोसिएशन के संस्थापक अमन वोहरा, अभिनेता कुशाग्र नौटियाल, 70 प्रतिशत कैफे के संस्थापक आर्यन सिंह और आदित्य कश्यप, अर्बन सूत्र के सह-संस्थापक राहुल शर्मा, उभरते मॉडल नितिन भंडारी, महेंद्र प्रोडक्शन के मालिक महेंद्र सिंह, और छात्र नेता सौरभ पांडे शामिल रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को पहचानना और उनकी सराहना करना रहा। इसमें उन उत्कृष्ट हस्तियों का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हिमालयन बज के संस्थापक अनिरुद्ध बडोला ने इस आयोजन के बारे में अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंड अचीवर्स अवार्ड्स प्रेरणा का एक प्रतीक है, जो उन व्यक्तियों की प्रतिभा को पहचानता है और उनकी सराहना करता है जिन्होंने सफलता को फिर से परिभाषित किया है और हमारे प्यारे उत्तराखंड को गौरव दिलाया है। हमें इन असाधारण उपलब्धियों को सम्मानित करने में बेहद गर्व है।” हिमालयन बज के सह-संस्थापक गौरवेश्वर सिंह ने कहा, “उत्तराखंड अचीवर्स अवार्ड्स उल्लेखनीय व्यक्तियों को उनके अटूट दृढ़ संकल्प और अद्वितीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित करता है। हम सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हैं और उनके असाधारण योगदान की सराहना करते हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button