News UpdateUttarakhand

मसूरी में जंगल में लगी आग, फायर सर्विस कर्मियों ने पाया काबू

देहरादून। मसूरी में गुरु नानक स्कूल के पास धूमनगंज के पास के जंगलों में शनिवार को अचानक आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के लिए फायर सर्विस के जवानों की भी मदद ली गई।
शनिवार को धूमनगंज के पास के जंगलों में आग की सूचना पर वन दारोगा पूरण सिंह रावत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद मसूरी फायर सर्विस को सूचना दी गई। फायर सर्विस के जवान 2 फायर टेंडर के साथ फायर सर्विस अधिकारी धीरज तड़ियाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Related Articles

Back to top button