News UpdateUttarakhand

गुरुद्वारा की चारदीवारी के लिए विस अध्यक्ष ने की 5 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा

ऋषिकेश। गुरु नानक जयंती के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गुरु सिंह सभा ऋषिकेश के गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका व प्रदेश के खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  ने पाच लाख रुपए विधायक निधि से गुरुद्वारे की चारदीवारी बनाने की घोषणा भी की। गुरु पर्व के अवसर परगुरु सिंह सभा ऋषिकेश द्वारा आयोजित कीर्तन दरबार के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि गुरु नानक जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए  अपने जीवन व परिवार का सुख को त्याग कर दूर-दूर की यात्राएं की एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का कार्य किया।
उन्होंने कहा है कि समाज में आध्यात्मिक एवं मानवता निर्माण हो इसलिए उपेक्षित, वंचित समाज को समाज में सम्मान मिले एवं भरपेट अन्न प्राप्त हो सके इसलिए उन्होंने लंगर की व्यवस्था की जिससे लोगों को भोजन प्राप्त हो सके। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि  मानव  का कल्याण एवं सभी जातियों को  सम्मान मिल सके  महिला सशक्तिकरण आगे बढ़ सके इस ओर भी श्री गुरु नानक जी ने कार्य किय। श्री अग्रवाल ने कहा है कि आज न केवल  प्रदेश बल्कि देश एवं विश्व में गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कार्तिक पूर्णिमा का भारत की संस्कृति में विशेष महत्व है। इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष  सरदार गोविंद सिंह, उपाध्यक्ष गुरबचन सिंह,  मंगा सिंह,  सचिव सरदार इंद्रपाल सिंह, सरदार मक्खन सिंह, सरदार तेजिंदर सिंह,  सरदार बूटा सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह , गुरुवीर सिंह, श्यामसुंदर आदि सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button